संदेश

अक्टूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जैन सन्तो का ग्रामीणों ने जगह जगह भव्य स्वागत किया।

चित्र
 जवाली गांव में परम् पूज्य खरतरगच्छाचार्य गुरूदेव श्री जिनमनोज्ञसूरिश्वरजी मः साः आदि ठाणा एंव जैन साध्विजी मः साः आदि ठाणा एंव डुठारिया जैन संघ का जवाली गांव आने पर ढोल नगाडो के साथ भव्य स्वागत किया गया।  जैन सन्त एंव साध्विजी मः साः डुठारिया से महादेवजी गौ शाला पधारे वहां संघ की और से गायो को गुड़ दिया गया। वहा से जवाली नाडोल रोड होते हुए माणक चौक मैन बाजार दोनो जैन मन्दिर संकल संघ के साथ दर्शन किये जैन सन्तो का ग्रामीणों ने जगह जगह भव्य स्वागत किया। इस मौके पर केवलचन्द गान्धी, देवीचन्द भलगट, जुगराज जैन संरपच जवाली,   गणेशमल छाजेड, प्रकाशचन्द छाजेड, उत्तम गान्धी, फुलचन्द छाजेड, झुमरलाल भलगट, देवेन्द्र जेन, वंसतकुमार गान्धी, प्रवीण राठौड़, अंजय जैन, मॉगीलाल छाजेड, डुगरचन्द छाजेड, लालचन्द छाजेड, मनोज भलगट, अशोक पुजारी आदि ग्रामीण मौजुद रहे। जवाली से अजय जैन

बिना पुलिस की सहायता से कदम मीणा ने ने दिखाया होशला व बहादुरी का परिचय दिया

चित्र
 मारवाड़ जंक्शन 11/10/22 को गाड़ी संख्या 16587 पर रात्रि 2 बजे श्री अभिराज मीणा टी सी , मारवाड़ जंक्शन में ड्यूटी पर थे, उन्हें ऑन दुयटी स्टेशन मास्टर श्री सोहन लाल कुमावत ने सूचना दी कि, 16587 गाड़ी के गार्ड ने सूचना दी है कि एस 1 कोच में कोई किडनैपिंग का केस है, आप जाकर देखो, श्री अभिराज ने तुरंत RPF/GRP को सूचना दी और पार्सल पोर्टर चिमन गृर्जर को लेकर खुद गाड़ी के एस 1 कोच पर पहुंचे और अन्य यात्रियों की सहायता से किडनैपर ओर  बच्ची को पकड़ कर स्टेशन पर लाये। कोई भी पुलिस गाड़ी पर नही पहुंची। बाद में अभिराज मीना ने उन दोनों को   स्टेशन मास्टर को सुपुर्द किया और स्टेशन मास्टर ने फिर GRP को बुला कर किडनैपर ओर बच्ची को सुपुर्द किया। किडनैपर ने मास्टर को बताया कि बच्ची के पिता से 25000 मांगता हूं, उसने नही दिए इज़लिये बच्ची को उठा लाया हूं। इस मौके पर यदि किडनेपर के पास हथियार अस्त्र सस्त्र होता तो वह अभिराज मीणा  हमला कर सकता था परन्तु उन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए बिना किसी अगली पिछली बात को दिमाग में लाते अपने अकेले बिना पुलिस की सहायता से जो कदम मीणा  ने उठा...