श्री खेड़ा देवी चामुंडा माताजी का मेला व महाप्रसादी 2 अक्टूबर को,
खिंवाड़ा 26 सितम्बर - कस्बे की आराध्य देवी श्री खेडा देवी चामुंडा माताजी का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला व महाप्रसादी का आयोजन 2 अक्टूबर को होगा जिसको लेकर खेड़ा देवी ग्रुप व समस्त ग्रामवासी तैयारियों में जुटे हुए हैं । वही मंदिर को दूडिया रोशनी से सजाया गया । श्री खेड़ा देवी माताजी के गादीपति भोपाजी जसाराम देवासी ने बताया कि श्री खेडा देवी चामुंडा माताजी भव्य मेला व महाप्रसादी 2 अक्टूबर रविवार को भरा जाएगा जिसको लेकर 30 सितम्बर को कलश यात्रा के लाभार्थी परिवार कांतिलाल, जितेंद्र सुपुत्र स्व श्री मोहनलाल सुथार परिवार द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी वही 1 अक्टूबर शनिवार को भव्य भजन संध्या भजनसंध्या लाभार्थी परिवार जुहारमल सुपुत्र स्व. श्री लुम्बाराम सुथार परिवार द्वारा आयोजित की जाएगी जिसमें भजन कलाकार छोटूसिंह रावणा, शंकर टोक, सहित कई कलाकार अपनी हाजरी देगे । वही 2 अक्टूबर रविवार को महाप्रसादी परिवार संधवी शा. मिश्रीमल सुपुत्र बक्षीराम ढेलरियावोरा परिवार द्वारा आयोजित की जाएगी ।
30 तारीख को होगा भव्य गरबा नृत्य.....
श्री खेडा देवी चामुण्डा माताजी भव्य मेला व महाप्रसादी को लेकर 30 सितम्बर को भव्य गरबा नृत्य आयोजित किया जाएगा । श्री खेडा देवी ग्रुप अध्यक्ष रोकड़ सेवक व शांति लाल सोनी ने बताया कि 30 सितम्बर को कस्बे बालाजी प्रसादी स्थल पर भव्य गरबा नृत्य आयोजन किया जाएगा । जिसमे लक्की ड्रॉ भी खोला जाएगा ।
रिपोर्टर रमेशकुमार राठोर खिंवाड़ा पाली

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें