मारवाड़ जंक्शन 11/10/22 को गाड़ी संख्या 16587 पर रात्रि 2 बजे श्री अभिराज मीणा टी सी , मारवाड़ जंक्शन में ड्यूटी पर थे, उन्हें ऑन दुयटी स्टेशन मास्टर श्री सोहन लाल कुमावत ने सूचना दी कि, 16587 गाड़ी के गार्ड ने सूचना दी है कि एस 1 कोच में कोई किडनैपिंग का केस है, आप जाकर देखो, श्री अभिराज ने तुरंत RPF/GRP को सूचना दी और पार्सल पोर्टर चिमन गृर्जर को लेकर खुद गाड़ी के एस 1 कोच पर पहुंचे और अन्य यात्रियों की सहायता से किडनैपर ओर बच्ची को पकड़ कर स्टेशन पर लाये। कोई भी पुलिस गाड़ी पर नही पहुंची। बाद में अभिराज मीना ने उन दोनों को स्टेशन मास्टर को सुपुर्द किया और स्टेशन मास्टर ने फिर GRP को बुला कर किडनैपर ओर बच्ची को सुपुर्द किया। किडनैपर ने मास्टर को बताया कि बच्ची के पिता से 25000 मांगता हूं, उसने नही दिए इज़लिये बच्ची को उठा लाया हूं। इस मौके पर यदि किडनेपर के पास हथियार अस्त्र सस्त्र होता तो वह अभिराज मीणा हमला कर सकता था परन्तु उन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए बिना किसी अगली पिछली बात को दिमाग में लाते अपने अकेले बिना पुलिस की सहायता से जो कदम मीणा ने उठा...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें