खिंवाड़ा में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
आज दिनांक 26/9/2022 आसोज सुदी एकम् विक्रम सम्वत 2079 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिंवाड़ा के वातानुकूलित डिजिटल कक्षाकक्ष का उद्घाटन शारदीय नवरात्रा के घटस्थापना के शुभ महूर्त में शाह श्री कनकराज जी भैरूमल जी खांटेड़ द्वारा किया गया तथा विद्यालय को समर्पित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य घीसाराम चौधरी ने भामाशाह का साफा व माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया साथ ही बताया कि आज के डिजिटल युग में ग्रामीण विद्यार्थी भी शिक्षा के क्षेत्र में शहरी एवम् उच्च तकनीक युक्त वातावरण में प्रतिस्पर्धा कर सके इस हेतु विद्यालय के महनीय भामाशाह द्वारा विद्यालय को वातानुकूलित यंत्र तथा इंटरेक्टिव फ्लेट पैनल भेंट कर बहुत नेक व सराहनीय कार्य किया हैं यह बालाजी नगरी खिंवाड़ा की संस्कारधानी में शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी कदम हैं।
इस अवसर पर डिजिटल बोर्ड पर कक्षा 12 के हिन्दी अनिवार्य के अध्याय गोस्वामी तुलसी दास की कवितावली का प्रजेन्टेशन भी दिखाया गया।
इस अवसर पर सरपंच श्रीपाल वैष्णव उपसरपंच प्रहलाद चौहान अशोक कुमार जैन अशोक जी पालनपुर हेमराज श्रीश्रीमाल, निर्मल श्रीश्रीमाल, राकेशजी ढेलरिया वोरा, हंसराज चौहान ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र जाट व्यापार संघ अध्यक्ष दलपत सिंह व विद्यालय स्टाॅफ उपस्थित थे।
रिपोर्टर रमेशकुमार राठोर खिंवाड़ा पाली

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें