हिंदी पखवाड़ा पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 पाली/घेनड़ी (विकास शर्मा)खिंवाड़ा नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधिनस खेड़ा देवी वुमेन कल्ब एवं बालाजी स्कूल खिवाडा के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी राजेंद्र जाखड़ ने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय भाषा हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। रानी प्रधान श्याम कवर राष्ट्रीय भाषा का उपयोग किए जाने के संबंध में प्रतिभागियों को शपथ दिलाई  प्रधान श्याम कंवर ने कहां है हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है जिसका हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण योगदान है हिंदी के कारण ही आज भारत की और भारत के वासियों की राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पहचान बनी हुई है। ब्लॉक समन्वयक हितेश सोनी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनाली चौधरी, द्वितीय सिद्धी राजपुरोहित,तृतीय  स्थान पुजा चौधरी प्राप्त करने वाले  प्रतिभागियों को अतिथियो के हाथो से स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । इस मौके पर  , पंचायत समिति रानी प्रधान श्याम कंवर, बालाजी स्कूल के निर्देशक प्रकाश चन्देल,  युवा केन्द्र के रानी ब्लॉक समन्वयक हितेश सोनी , पुजा सोलंकी व युथ क्लब के सदस्य उपस्थित थे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रीमद् भागवत कथा - 323

श्री खेड़ा देवी चामुंडा माताजी का मेला व महाप्रसादी 2 अक्टूबर को,

बिना पुलिस की सहायता से कदम मीणा ने ने दिखाया होशला व बहादुरी का परिचय दिया