ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया लियाफी की पाली प्रथम एव पाली द्वितीय शाखा इकाई की वार्षिक अधिवेशन का आयोजन हुआ।

 

पाली,शनिवार को रोटरी भवन पाली में ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया  लियाफी की पाली प्रथम एव पाली द्वितीय शाखा इकाई की वार्षिक अधिवेशन का आयोजन हुआ।


लियाफी अध्यक्ष पाली द्वितीय  नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि  सभा में  जोनल प्रेसिडेंट  प्रतिपाल सिह वालेचा, मण्डल अध्यक्ष  बाबूलाल चौधरी, मण्डल महासचिव जीवाराम आर्य    , मण्डल कोषाध्यक्ष  चन्द्रप्रकाश सोनी, मण्डल के संगठन मंत्री महावीर शर्मा, और  सचिव पप्पू सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुई तत्पश्चात चंद्र प्रकाश सोनी ने संगठन को मजबूती के साथ खड़े होने के लिए आर्थिक संबल की आवश्यकता रहती है इसके बारे में विस्तार से बताया उसके पश्चात मंडल अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने  लियाफी के देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा के बारे में  विस्तार से जानकारी दी‌।

महासचिव जीवाराम आर्य ने लियाफ़ी संगठन एजेंट के लिए अनेक मांगो को लेकर पूरे देश में संघर्षरत है जिसमें ग्रेच्युटी बढ़ाने टर्म इंश्योरेंस में वृद्धि करने सहित ग्राहकों के बोनस को बढ़ाने के संबंध में आंदोलनरत है मीटिंग के अंत में उत्तर क्षेत्र अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह वालेचा ने एजेंट वर्तमान परिस्थितियों में में तीन तरफ से लड़ाई लड़ रहा है सरकार से ,आईआरडीए से, और एलआईसी मैनेजमेंट से , मीटिंग के आखिर में दोनों शाखाओं के लिए लियाफी अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव हुआ  लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पाली द्वितीय से निर्विरोध नरेंद्र सिंह राठौड़ एवं सचिव पद पर रुघा राम पवार  का चयन हुआ इसी प्रकार पाली प्रथम से भंवर सिंह भाटी अध्यक्ष पद पर एवं सचिव चैन सिंह राजपुरोहित का चयन हुआ महा सम्मेलन में पाली की दोनों शाखाओं के लगभग 200 एजेंट शामिल हुए।  

महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु अभिकर्ता जगदीश प्रसाद पारीक उत्तमचंद कIठेड़ उमेद सिंह चौहान दिनेश पंवlर मदन लाल बंजारा हेमराज कवरलाल चोपड़ा मुकेश मेहता मोहित प्रकाश सोलंकी भगवान चंद कबाड़ मोहनलाल बेलानी सोहनलाल किशनलाल दवे पन्ना लाल मेवाड़ा सोहन सिंह विजेंद्र गुप्ता  महावीर सुथार हरिशंकर व्यास उत्तमचन्द गान्धी नरेन्द्रसिहं कुम्पावत मदनलाल बन्जारा जोराराम ओमप्रकाश व्यास मोहितकुमार आदि  वरिष्ठ अभिकर्ता शामिल हुए अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्विरोध नरेंद्र सिंह राठौड़ के चुनाव पर एजेंटों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रीमद् भागवत कथा - 323

श्री खेड़ा देवी चामुंडा माताजी का मेला व महाप्रसादी 2 अक्टूबर को,

बिना पुलिस की सहायता से कदम मीणा ने ने दिखाया होशला व बहादुरी का परिचय दिया