चौहान व आचार्य ने समिति का किया पदभार ग्रहण




खिवाड़ा 26 सितम्बर - खिंवाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट भवानी सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष एडवोकेट निर्मल आचार्य ने सोमवार को नवरात्री के शुभ अवसर घट स्थापना के दिन सोसायटी व्यवस्थापक भगवती कँवर की उपस्थिति मे पदभार ग्रहण किया।


इस मौके पर व्यवस्थापक भगवती कँवर ने अध्यक्ष चौहान व उपाध्यक्ष आचार्य को सोसायटी के कार्यों की जानकारी दी,

नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की किसानों की जनकल्याणकारी योजनाओं को किसानों के हित के लिए अमल में लाया जाएगा एवं किसानों के हित के लिए काम किया जाएगा।


उपाध्यक्ष आचार्य ने कहा कि सोसायटी के विकास एवं किसानो के कार्य हेतू हमेशा तत्पर रहेंगे,

रिपोर्टर रमेशकुमार राठोर खिंवाड़ा पाली

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रीमद् भागवत कथा - 323

श्री खेड़ा देवी चामुंडा माताजी का मेला व महाप्रसादी 2 अक्टूबर को,

बिना पुलिस की सहायता से कदम मीणा ने ने दिखाया होशला व बहादुरी का परिचय दिया