श्रीमद् भागवत कथा - 323
सोजत, गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गुरुवर श्री राजाराम जी महाराज के पावन सानिध्य में व श्रद्धेय संत श्री कृपाराम जी महाराज के मुखारविंद से श्री कृष्ण गौ सेवा समिति के द्वारा श्री कृष्ण गौशाला, गुड़ा बछराज, सोजत, पाली( राज.) में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस के शुरुआत में दैनिक यज्ञ व योग करवाकर महाराज श्री ने विश्वशांति की प्रार्थना की... कथा से पूर्व गौमाता को हरा चारा व लापसी वितरण की.. कथा में आज भगवान श्री कृष्ण का विवाह और सुदामा चरित्र का विस्तार से वर्णन किया...... गौ माता की सेवा के लिए भक्तों द्वारा लाखों रुपए का सहयोग किया गया, कार्यकर्ताओं व मेहमानों सहित गौभक्तों का मान सम्मान किया गया |