संदेश

श्रीमद् भागवत कथा - 323

चित्र
  सोजत, गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गुरुवर श्री राजाराम जी महाराज के पावन सानिध्य में व श्रद्धेय संत श्री कृपाराम जी महाराज के मुखारविंद से श्री कृष्ण गौ सेवा समिति के द्वारा श्री कृष्ण गौशाला, गुड़ा बछराज, सोजत, पाली( राज.) में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस के शुरुआत में दैनिक यज्ञ व योग करवाकर महाराज श्री ने विश्वशांति की प्रार्थना की... कथा से पूर्व गौमाता को हरा चारा व लापसी वितरण की.. कथा में आज भगवान श्री कृष्ण का विवाह और सुदामा चरित्र का विस्तार से वर्णन किया......  गौ माता की सेवा के लिए भक्तों द्वारा लाखों रुपए का सहयोग किया गया, कार्यकर्ताओं व मेहमानों सहित गौभक्तों का मान सम्मान किया गया |

जैन सन्तो का ग्रामीणों ने जगह जगह भव्य स्वागत किया।

चित्र
 जवाली गांव में परम् पूज्य खरतरगच्छाचार्य गुरूदेव श्री जिनमनोज्ञसूरिश्वरजी मः साः आदि ठाणा एंव जैन साध्विजी मः साः आदि ठाणा एंव डुठारिया जैन संघ का जवाली गांव आने पर ढोल नगाडो के साथ भव्य स्वागत किया गया।  जैन सन्त एंव साध्विजी मः साः डुठारिया से महादेवजी गौ शाला पधारे वहां संघ की और से गायो को गुड़ दिया गया। वहा से जवाली नाडोल रोड होते हुए माणक चौक मैन बाजार दोनो जैन मन्दिर संकल संघ के साथ दर्शन किये जैन सन्तो का ग्रामीणों ने जगह जगह भव्य स्वागत किया। इस मौके पर केवलचन्द गान्धी, देवीचन्द भलगट, जुगराज जैन संरपच जवाली,   गणेशमल छाजेड, प्रकाशचन्द छाजेड, उत्तम गान्धी, फुलचन्द छाजेड, झुमरलाल भलगट, देवेन्द्र जेन, वंसतकुमार गान्धी, प्रवीण राठौड़, अंजय जैन, मॉगीलाल छाजेड, डुगरचन्द छाजेड, लालचन्द छाजेड, मनोज भलगट, अशोक पुजारी आदि ग्रामीण मौजुद रहे। जवाली से अजय जैन

बिना पुलिस की सहायता से कदम मीणा ने ने दिखाया होशला व बहादुरी का परिचय दिया

चित्र
 मारवाड़ जंक्शन 11/10/22 को गाड़ी संख्या 16587 पर रात्रि 2 बजे श्री अभिराज मीणा टी सी , मारवाड़ जंक्शन में ड्यूटी पर थे, उन्हें ऑन दुयटी स्टेशन मास्टर श्री सोहन लाल कुमावत ने सूचना दी कि, 16587 गाड़ी के गार्ड ने सूचना दी है कि एस 1 कोच में कोई किडनैपिंग का केस है, आप जाकर देखो, श्री अभिराज ने तुरंत RPF/GRP को सूचना दी और पार्सल पोर्टर चिमन गृर्जर को लेकर खुद गाड़ी के एस 1 कोच पर पहुंचे और अन्य यात्रियों की सहायता से किडनैपर ओर  बच्ची को पकड़ कर स्टेशन पर लाये। कोई भी पुलिस गाड़ी पर नही पहुंची। बाद में अभिराज मीना ने उन दोनों को   स्टेशन मास्टर को सुपुर्द किया और स्टेशन मास्टर ने फिर GRP को बुला कर किडनैपर ओर बच्ची को सुपुर्द किया। किडनैपर ने मास्टर को बताया कि बच्ची के पिता से 25000 मांगता हूं, उसने नही दिए इज़लिये बच्ची को उठा लाया हूं। इस मौके पर यदि किडनेपर के पास हथियार अस्त्र सस्त्र होता तो वह अभिराज मीणा  हमला कर सकता था परन्तु उन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए बिना किसी अगली पिछली बात को दिमाग में लाते अपने अकेले बिना पुलिस की सहायता से जो कदम मीणा  ने उठा...

पूर्व विधायक डॉ.भैरों सिंह गुर्जर बने गुर्जर देवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष

चित्र
   न्यूज़ खिंवाड़ा  भारतीय गुर्जर समाज की सिरमौर संस्था भारतीय गुर्जर देवसेना की कोर कमेटी की जयपुर में सम्पन्न हुई बैठक में मारवाड़ जंक्शन के पूर्व विधायक व फिल्मकार डॉ.भैरों सिंह गुर्जर को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। देवसेना के मुख्य महासचिव अमर बिरला ने बताया कि वर्तमान कार्यरत अध्यक्ष रघुवीर सिंह पटेल का कार्यकाल संपूर्ण हो गया था एवं वर्तमान में नए अध्यक्ष का चुनाव होना था परंतु कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से डॉ.भैरों सिंह गुर्जर को इनके समाज के प्रति समर्पण एवं गतिविधियों को देखते हुए भारतीय गुर्जर देव सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। भारतीय गुर्जर देव सेना की इस कोर कमेटी की बैठक में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भैरों सिंह गुर्जर ने कोर कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए सर्व सम्मति से तुरंत प्रभाव से मानसिंह बुर्जा सिकंदरा दौसा को राजस्थान व चौधरी अब्बास अली को जम्मू कश्मीर राज्य का प्रदेश अध्यक्ष नियुक...

खिंवाड़ा में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

चित्र
आज दिनांक 26/9/2022 आसोज सुदी एकम् विक्रम सम्वत 2079 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिंवाड़ा के वातानुकूलित डिजिटल कक्षाकक्ष का उद्घाटन शारदीय नवरात्रा के घटस्थापना के शुभ महूर्त में शाह श्री कनकराज जी भैरूमल जी खांटेड़ द्वारा किया गया तथा विद्यालय को समर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य घीसाराम चौधरी ने भामाशाह का साफा व माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया साथ ही बताया कि आज के डिजिटल युग में ग्रामीण विद्यार्थी भी शिक्षा के क्षेत्र में शहरी एवम् उच्च तकनीक युक्त वातावरण में प्रतिस्पर्धा कर सके इस हेतु विद्यालय के महनीय भामाशाह द्वारा विद्यालय को वातानुकूलित यंत्र तथा इंटरेक्टिव फ्लेट पैनल भेंट कर बहुत नेक व सराहनीय कार्य किया हैं यह बालाजी नगरी खिंवाड़ा की संस्कारधानी में शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी कदम हैं। इस अवसर पर डिजिटल बोर्ड पर कक्षा 12 के हिन्दी अनिवार्य के अध्याय गोस्वामी तुलसी दास की कवितावली का प्रजेन्टेशन भी दिखाया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीपाल वैष्णव उपसरपंच प्रहलाद चौहान अशोक कुमार जैन अशोक जी पालनपुर हेमराज श्रीश्रीमाल, निर्मल श्रीश्रीमाल, राकेशजी ढेलरिया वोर...

श्री खेड़ा देवी चामुंडा माताजी का मेला व महाप्रसादी 2 अक्टूबर को,

चित्र
खिंवाड़ा 26 सितम्बर - कस्बे की आराध्य देवी श्री खेडा देवी चामुंडा माताजी का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला व महाप्रसादी का आयोजन 2 अक्टूबर को होगा जिसको लेकर खेड़ा देवी ग्रुप व समस्त ग्रामवासी तैयारियों में जुटे हुए हैं । वही मंदिर को दूडिया रोशनी से सजाया गया । श्री खेड़ा देवी माताजी के गादीपति भोपाजी जसाराम देवासी ने बताया कि श्री खेडा देवी चामुंडा माताजी भव्य मेला व महाप्रसादी 2 अक्टूबर रविवार को भरा जाएगा जिसको लेकर 30 सितम्बर को कलश यात्रा के लाभार्थी परिवार कांतिलाल, जितेंद्र सुपुत्र स्व श्री मोहनलाल सुथार परिवार द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी वही 1 अक्टूबर शनिवार को भव्य भजन संध्या भजनसंध्या लाभार्थी परिवार जुहारमल सुपुत्र स्व. श्री लुम्बाराम सुथार परिवार द्वारा आयोजित की जाएगी जिसमें भजन कलाकार छोटूसिंह रावणा, शंकर टोक, सहित कई कलाकार अपनी हाजरी देगे । वही 2 अक्टूबर रविवार को महाप्रसादी परिवार संधवी शा. मिश्रीमल सुपुत्र बक्षीराम ढेलरियावोरा परिवार द्वारा आयोजित की जाएगी ।  30 तारीख को होगा भव्य गरबा नृत्य..... श्री खेडा देवी चामुण्डा माताजी भव्य मेला व महाप्रसादी क...

चौहान व आचार्य ने समिति का किया पदभार ग्रहण

चित्र
खिवाड़ा 26 सितम्बर - खिंवाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट भवानी सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष एडवोकेट निर्मल आचार्य ने सोमवार को नवरात्री के शुभ अवसर घट स्थापना के दिन सोसायटी व्यवस्थापक भगवती कँवर की उपस्थिति मे पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर व्यवस्थापक भगवती कँवर ने अध्यक्ष चौहान व उपाध्यक्ष आचार्य को सोसायटी के कार्यों की जानकारी दी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की किसानों की जनकल्याणकारी योजनाओं को किसानों के हित के लिए अमल में लाया जाएगा एवं किसानों के हित के लिए काम किया जाएगा। उपाध्यक्ष आचार्य ने कहा कि सोसायटी के विकास एवं किसानो के कार्य हेतू हमेशा तत्पर रहेंगे, रिपोर्टर रमेशकुमार राठोर खिंवाड़ा पाली