संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूर्व विधायक डॉ.भैरों सिंह गुर्जर बने गुर्जर देवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष

चित्र
   न्यूज़ खिंवाड़ा  भारतीय गुर्जर समाज की सिरमौर संस्था भारतीय गुर्जर देवसेना की कोर कमेटी की जयपुर में सम्पन्न हुई बैठक में मारवाड़ जंक्शन के पूर्व विधायक व फिल्मकार डॉ.भैरों सिंह गुर्जर को राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। देवसेना के मुख्य महासचिव अमर बिरला ने बताया कि वर्तमान कार्यरत अध्यक्ष रघुवीर सिंह पटेल का कार्यकाल संपूर्ण हो गया था एवं वर्तमान में नए अध्यक्ष का चुनाव होना था परंतु कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से डॉ.भैरों सिंह गुर्जर को इनके समाज के प्रति समर्पण एवं गतिविधियों को देखते हुए भारतीय गुर्जर देव सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। भारतीय गुर्जर देव सेना की इस कोर कमेटी की बैठक में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ भैरों सिंह गुर्जर ने कोर कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए सर्व सम्मति से तुरंत प्रभाव से मानसिंह बुर्जा सिकंदरा दौसा को राजस्थान व चौधरी अब्बास अली को जम्मू कश्मीर राज्य का प्रदेश अध्यक्ष नियुक...

खिंवाड़ा में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

चित्र
आज दिनांक 26/9/2022 आसोज सुदी एकम् विक्रम सम्वत 2079 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिंवाड़ा के वातानुकूलित डिजिटल कक्षाकक्ष का उद्घाटन शारदीय नवरात्रा के घटस्थापना के शुभ महूर्त में शाह श्री कनकराज जी भैरूमल जी खांटेड़ द्वारा किया गया तथा विद्यालय को समर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य घीसाराम चौधरी ने भामाशाह का साफा व माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया साथ ही बताया कि आज के डिजिटल युग में ग्रामीण विद्यार्थी भी शिक्षा के क्षेत्र में शहरी एवम् उच्च तकनीक युक्त वातावरण में प्रतिस्पर्धा कर सके इस हेतु विद्यालय के महनीय भामाशाह द्वारा विद्यालय को वातानुकूलित यंत्र तथा इंटरेक्टिव फ्लेट पैनल भेंट कर बहुत नेक व सराहनीय कार्य किया हैं यह बालाजी नगरी खिंवाड़ा की संस्कारधानी में शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी कदम हैं। इस अवसर पर डिजिटल बोर्ड पर कक्षा 12 के हिन्दी अनिवार्य के अध्याय गोस्वामी तुलसी दास की कवितावली का प्रजेन्टेशन भी दिखाया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीपाल वैष्णव उपसरपंच प्रहलाद चौहान अशोक कुमार जैन अशोक जी पालनपुर हेमराज श्रीश्रीमाल, निर्मल श्रीश्रीमाल, राकेशजी ढेलरिया वोर...

श्री खेड़ा देवी चामुंडा माताजी का मेला व महाप्रसादी 2 अक्टूबर को,

चित्र
खिंवाड़ा 26 सितम्बर - कस्बे की आराध्य देवी श्री खेडा देवी चामुंडा माताजी का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मेला व महाप्रसादी का आयोजन 2 अक्टूबर को होगा जिसको लेकर खेड़ा देवी ग्रुप व समस्त ग्रामवासी तैयारियों में जुटे हुए हैं । वही मंदिर को दूडिया रोशनी से सजाया गया । श्री खेड़ा देवी माताजी के गादीपति भोपाजी जसाराम देवासी ने बताया कि श्री खेडा देवी चामुंडा माताजी भव्य मेला व महाप्रसादी 2 अक्टूबर रविवार को भरा जाएगा जिसको लेकर 30 सितम्बर को कलश यात्रा के लाभार्थी परिवार कांतिलाल, जितेंद्र सुपुत्र स्व श्री मोहनलाल सुथार परिवार द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी वही 1 अक्टूबर शनिवार को भव्य भजन संध्या भजनसंध्या लाभार्थी परिवार जुहारमल सुपुत्र स्व. श्री लुम्बाराम सुथार परिवार द्वारा आयोजित की जाएगी जिसमें भजन कलाकार छोटूसिंह रावणा, शंकर टोक, सहित कई कलाकार अपनी हाजरी देगे । वही 2 अक्टूबर रविवार को महाप्रसादी परिवार संधवी शा. मिश्रीमल सुपुत्र बक्षीराम ढेलरियावोरा परिवार द्वारा आयोजित की जाएगी ।  30 तारीख को होगा भव्य गरबा नृत्य..... श्री खेडा देवी चामुण्डा माताजी भव्य मेला व महाप्रसादी क...

चौहान व आचार्य ने समिति का किया पदभार ग्रहण

चित्र
खिवाड़ा 26 सितम्बर - खिंवाडा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट भवानी सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष एडवोकेट निर्मल आचार्य ने सोमवार को नवरात्री के शुभ अवसर घट स्थापना के दिन सोसायटी व्यवस्थापक भगवती कँवर की उपस्थिति मे पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर व्यवस्थापक भगवती कँवर ने अध्यक्ष चौहान व उपाध्यक्ष आचार्य को सोसायटी के कार्यों की जानकारी दी, नवनिर्वाचित अध्यक्ष चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की किसानों की जनकल्याणकारी योजनाओं को किसानों के हित के लिए अमल में लाया जाएगा एवं किसानों के हित के लिए काम किया जाएगा। उपाध्यक्ष आचार्य ने कहा कि सोसायटी के विकास एवं किसानो के कार्य हेतू हमेशा तत्पर रहेंगे, रिपोर्टर रमेशकुमार राठोर खिंवाड़ा पाली

ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया लियाफी की पाली प्रथम एव पाली द्वितीय शाखा इकाई की वार्षिक अधिवेशन का आयोजन हुआ।

चित्र
  पाली,शनिवार को रोटरी भवन पाली में ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया  लियाफी की पाली प्रथम एव पाली द्वितीय शाखा इकाई की वार्षिक अधिवेशन का आयोजन हुआ। लियाफी अध्यक्ष पाली द्वितीय  नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि  सभा में  जोनल प्रेसिडेंट  प्रतिपाल सिह वालेचा, मण्डल अध्यक्ष  बाबूलाल चौधरी, मण्डल महासचिव जीवाराम आर्य    , मण्डल कोषाध्यक्ष  चन्द्रप्रकाश सोनी, मण्डल के संगठन मंत्री महावीर शर्मा, और  सचिव पप्पू सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुई तत्पश्चात चंद्र प्रकाश सोनी ने संगठन को मजबूती के साथ खड़े होने के लिए आर्थिक संबल की आवश्यकता रहती है इसके बारे में विस्तार से बताया उसके पश्चात मंडल अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी ने  लियाफी के देशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा के बारे में  विस्तार से जानकारी दी‌। महासचिव जीवाराम आर्य ने लियाफ़ी संगठन एजेंट के लिए अनेक मांगो को लेकर पूरे देश में संघर्षरत है जिसमें ग्रेच्युटी बढ़ाने टर्म इंश्योरेंस में वृद्धि करने सहित ग्राहकों के बोनस को ...

हिंदी पखवाड़ा पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्र
 पाली/घेनड़ी (विकास शर्मा)खिंवाड़ा नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधिनस खेड़ा देवी वुमेन कल्ब एवं बालाजी स्कूल खिवाडा के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी पखवाड़ा के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी राजेंद्र जाखड़ ने बताया कि हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय भाषा हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। रानी प्रधान श्याम कवर राष्ट्रीय भाषा का उपयोग किए जाने के संबंध में प्रतिभागियों को शपथ दिलाई  प्रधान श्याम कंवर ने कहां है हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है जिसका हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण योगदान है हिंदी के कारण ही आज भारत की और भारत के वासियों की राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पहचान बनी हुई है। ब्लॉक समन्वयक हितेश सोनी ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनाली चौधरी, द्वितीय सिद्धी राजपुरोहित,तृतीय  स्थान पुजा चौधरी प्राप्त करने वाले  प्रतिभागियों को अतिथियो के हाथो से स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । इस मौके पर  , पंचायत समिति रा...

मगरतलाव और पनोता मे सोलंकी, सावलता मे मेडतिया, घेनडी मे राजपुरोहित अध्यक्ष मनोनीत -

चित्र
 पाली/घेनड़ी (विकास शर्मा)  गुरुवार को हुए  ग्राम सहकारी समिति केअध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के हुए चुनाव मे बागोल अध्यक्ष पद पर  संतोष कँवर गणपत सिंह सोलकी, उपाध्यक्ष पद पर विक्रम सिँह, सावलता मे अध्यक्ष पद  पर गिरधारी सिँह मेडतिया, उपाध्यक्ष पद पर  नारायण लाल चौधरी,पनोता मे अध्यक्ष पद  पर माधु सिंह मेवी, उपाध्यक्ष पद पर मदन सिंह, घेनडी मे अध्यक्ष पद पर इन्द्र सिंह  राजपुरोहित, व उपाध्यक्ष पद पर भंवर लाल सोनल सिवास मनोनीत हुए, ग्रामीणों ने सभी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का ढ़ोल नागाड़ो के साथ भव्य स्वागत किया, इस मौके पर पिलोवनी सरपंच किशोर सिंह राजपुरोहित, भगवतसिंह बागोल, जसवंत सिंह  मगरतलाव, ओंकार सिँह मेवी, एडवोकेट प्रकाश सोनल, युवराज सिंह, शैतान सिंह , पदम सिंह बोलागुड़ा सहित कई जनों ने हर्ष व्यक्त किया

A1aawaj Youtube channel genri

चित्र
 Ye channel aapko Village or aas pass ke area me hone vaali ghtnao ki jankari dega. https://youtube.com/channel/UCKHWJJcv0b33K6qWg6pbYZg